रायपुर: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बस्तर कॉफी की तारीफ की. उसके बाद अब सरकार बस्तर कॉफी को अंतरराष्ट्रीय पहचान देने की तैयारी में जुट गई है. बघेल सरकार बस्तर कॉफी के लिए निजी और अंतरराष्ट्रीय कंपनी से एमओयू करेगी. छत्तीसगढ़ टी और कॉफी बोर्ड की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई है.
सोमवार को मंत्रालय में छत्तीसगढ़ टी -कॉफी बोर्ड की बैठक मैं चाय और कॉफी की खेती को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया. इस बैठक की अध्यक्षता कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने की. इस बैठक में बस्तर एवं सरगुजा संभाग में चाय और कॉफी की खेती के रकबे को विस्तार करने और बस्तर में उत्पादित हो रही कॉफी की मार्केटिंग के लिए प्राइवेट कंपनियों से एमओयू किए जाने का फैसला लिया गया.
रायपुर और दिल्ली में खुलेगा बस्तर कैफे
बता दें कि बस्तर में उत्पादित हो रही कॉफी की बिक्री को बढ़ाने के लिए रायपुर और दिल्ली में बस्तर कैफे की शुरुआत की जाएगी. बघेल सरकार ने इसका फैसला लिया है. वहीं बस्तर में उत्पादित हो रही कॉफी की बिक्री और मार्केटिंग के लिए जगदलपुर में बस्तर कैफे का संचालन जारी है.
राहुल गांधी ने ली बस्तर कॉफी की चुस्की, कहा विदेशों में भी जाए बस्तर काफी का स्वाद