दिल्ली/रायपुर:अगले दो से तीन दिनों के भीतर छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है. बैठक में नव निर्वाचित हुए 54 विधायक शामिल होंगे. बैठक में शामिल होने वाले विधायक मिलकर विधायक दल का नेता चुनेंगे. सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि विधायक दल का जो नेता चुना जाएगा उसे ही अगला मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी कहा है कि जल्द ही बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी.
पर्यवेक्षकों के पहुंचने का इंतजार: रमन सिंह के बाद एक और वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा है कि शनिवार को पर्यवेक्षक दल रायपुर पहुंचेगा. पर्यवेक्षक दल से चर्चा के बाद शनिवार या फिर रविवार को चर्चा होगी और सीएम पद को लेकर नाम फाइनल कर लिया जाएगा. सियासी अटकलें लगाई जा रही हैं कि किसी ओबासी नेता या फिर आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. सीएम पद के दावेदारों में विष्णुदेव साय, रेणुका सिंह, रामविचार नेताम, लता उसेंडी, गोमती साय शामिल हैं.