रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय होंगे. बीजेपी विधायक दल की बैठक में फैसला हो चुका है. अब सवाल ये है कि, जिस तरीके से साय को बीजेपी नेतृत्व ने बड़ा आदमी बना दिया. उसी तरीके से विष्णुदेव साय के कैबिनेट में कौन-कौन चेहरे शामिल होंगे. जिन्हें बड़ा आदमी बनने का मौका मिलेगा.
रमन सिंह संभालेंगे स्पीकर की गद्दी: छत्तीसगढ़ की सत्ता को करीब 15 साल तक संभालने वाले डॉक्टर रमन सिंह अब विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका में होंगे. यानी उनकी जिम्मेदारी अब सदन को चलाने की होगी. राजनांदगांव से विधायक का चुनाव जीतने वाले रमन सिंह इस बार भी सीएम पद के लिए टॉप रेसर में शामिल थे.
दो डिप्टी सीएम के आसार: छत्तीसगढ़ के सीएम और स्पीकर के नाम पर जो सस्पेंस था, खत्म हो चुका है. अब सियासी गलियारों में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि, जिस तरीके से मध्यप्रदेश में दो डिप्टी सीएम के नाम का ऐलान बीजेपी की ओर से किया गया है. उसी तर्ज पर दो डिप्टी सीएम छत्तीसगढ़ में भी पार्टी बना सकती है. हालांकि इसका ऐलान होना अभी बीजेपी की ओर से बाकी है. इस दौड़ में दो नाम सबसे आगे चल रहे हैं. छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष अरुण साव और कवर्धा से चुनाव जीतने वाले विजय शर्मा.