रायपुर: गुजरात के नए मुख्यमंत्री का चुनाव (election of new chief minister) करने के लिए बीजेपी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) और प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) को केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर गुजरात भेजा था. अहमदाबाद पहुंचने के बाद वहां दोनों नेताओं की मौजूदगी में गुजरात बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. इस मीटिंग में भूपेंद्र पटेल के नाम पर सहमति बनी. बिना किसी रेस के भूपेंद्र पटेल को सीएम पद के लिए चुन लिया गया. बीजेपी की इस रणनीति ने सबको चौंका दिया है. क्योंकि जितने भी नाम सीएम पद की रेस के लिए चर्चा में थे उनमें से किसी को भी गुजरात का ताज नहीं मिला. कृषि मंत्री नरेंद्र सिहं तोमर ने भूपेंद्र पटेल (bhupendra patel) के नाम का एलान किया तो सब चौंक गए.
भूपेंद्र पटेल चुने गए गुजरात के नए मुख्यमंत्री, गृहमंत्री ने दी बधाई