रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. इसमें कुछ नेताओं के हाथ निराशा भी हाथ लगी है.तो कुछ अप्रत्याशित रूप से जीतकर सामने आए हैं. जल्द ही प्रदेश में सरकार का गठन होगा. ऐसे में आईए जानते हैं कि प्रदेश में किन नेताओं कि किस्मत चमकने वाली है.
सीएम पद के लिए कौन रेस में आगे
अरुण साव : चुनाव से पहले अरुण साव को पार्टी ने प्रदेशाध्यक्ष बनाया. जिसके बाद उन्होंने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के साथ मिलकर संगठन में बड़ा फेरबदल किया. कार्यकर्ताओं के अंदर एक बार फिर जीत का जज्बा जगाया.जिस लोरमी विधानसभा सीट से जीतकर अरुण साव आए.उससे सटी दूसरी विधानसभाओं में भी बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की.इसी के साथ जब टिकट बंटवारे के बाद बीजेपी के अंदर बगावत की आग उठी तो अरुण साव ने ही उसे शांत करवाया था.
रेणुका सिंह :रेणुका सिंह केंद्र में मंत्री हैं. जिनके नेतृत्व में सरगुजा संभाग की कई सीटों का समीकरण तैयार किया गया था. आदिवासी नेता होने के कारण उनकी पूछ परख आदिवासी क्षेत्र में ज्यादा है. अपने बयानों के कारण रेणुका सिंह अक्सर चर्चाओं में रहती है.भरतपुर सोनहत से उन्होंने अप्रत्याशित जीत हासिल की है.साथ ही साथ छत्तीसगढ़ में इससे पहले कैबिनेट मंत्री का दर्जा हासिल कर चुकी है.