शरीर में तिल का निशान कितना शुभ ! रायपुर:ज्योतिषाचार्य पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से इस मुद्दे पर बात की गई तो. उन्होंने कहा कि" शरीर पर तिल का निशान शुभ और अशुभ दोनों तरह के फल देता है. इस बात पर खास ध्यान दें कि, तिल का निशान बहुत छोटा ना हो. अगर तिल बड़ा है, तब यह व्यक्ति के जीवन में शुभ और अशुभ प्रभाव डालता है." पंडित जी ने और क्या कहा आइए जानते हैं.
गर्दन और कंधे के जोड़ पर तिल होना शुभ नहीं:शरीर के गर्दन और कंधे के जोड़ के पास तिल का होना शुभ फलदायी नहीं होता. स्त्री या पुरुष के कंधों पर तिल का निशान होने से उन्हें जीवन में काफी संघर्ष करना पड़ता है. कांख में तिल होना किसी के लिए भी शुभ नहीं होता. ऐसे लोग आर्थिक नुकसान से सावधान रहें.
नाक के बाएं तरफ तिल निशान है अशुभ: नाक के बाएं तरफ तिल का होना अशुभ माना जाता है. ऐसे में व्यक्ति को किसी भी काम में सफलता और लाभ प्राप्त करने के लिए अधिक प्रयास करने पड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें:Maithili Thakur: राम के ननिहाल में मैथिली ठाकुर, कहा-धर्म को बचाने युवा हो रहे जागरूक
कनपटी के आसपास तिल होना अशुभ:पारिवारिक नजरिये से कनपटी के आस पास तिल है, तो यह शुभ नहीं माना जाता. इसके पीछे यह कारण है कि कनपटी के पास तिल मनुष्य को बैरागी बनाता है. व्यक्ति की रूचि और पारिवारिक जिम्मेदारी के साथ दांपत्य जीवन में नहीं होती है.
पैर की उंगलियों में तिल का निशान अशुभ: पैर की उंगलियों में तिल का होना भी अशुभ माना जाता है. ऐसे में स्त्री और पुरुष जीवन में अपनी बुद्धि से कम दूसरों की बुद्धि से काम करता है. आमतौर पर ऐसे स्त्री-पुरुष दूसरों की नौकरी करते हैं. ऐसे लोगों के लिए स्वतंत्र रूप से जीवन में आगे बढ़ना कठिन होता है.
ऐसे तिल के निशान से हो सकती है धन हानि: स्त्री या पुरुष के कूल्हे पर तिल का निशान होता है, तो उन्हें आर्थिक मामलों में अधिक सावधान रहकर कार्य करना चाहिए. ऐसा तिल धन हानि की ओर ले जाता है.
कलाई पर तिल का होना शुभ नहीं: स्त्री या पुरुष की कलाई पर स्थित तिल शुभ फलदाई नहीं माना गया है. जिस किसी जातक की कलाई पर तिल हो, तो ऐसे लोगों को जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.