रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा chhattisgarh assembly session में जनवरी 2019 से लेकर जुलाई 2022 तक विधानसभा में कुल 93 बैठकें हुईं हैं. इस दौरान विधायकों ने कुल 16 हजार 334 सवाल पूछे हैं. 16 विधायक ऐसे हैं, जिन्होंने 400 से ज्यादा सवाल पूछे हैं. 8 विधायकों ने 300 से ज्यादा सवाल विधानसभा सत्र के दौरान पूछे हैं. सवाल पूछने वालों में विपक्ष के साथ साथ सत्तापक्ष के विधायक भी आगे रहे हैं.
इन विधायकों ने पूछे सबसे ज्यादा सवाल: सबसे ज्यादा सवाल भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक BJP MLA Dharamlal Kaushik ने पूछा है. उन्होंने 470 सवाल सत्तापक्ष पर दागे हैं. बसपा के विधायक केशव चंद्रा दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 468 सवाल पूछे हैं. सदन में टीका टिप्पणी करने के लिए चर्चित भाजपा विधायक अजय चंद्राकर सवाल पूछने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे. चंद्राकर ने 468 सवाल किए हैं. चौथे नंबर पर सत्तापक्ष के विधायक यानी कांग्रेस विधायक संतराम नेताम का नंबर है. उन्होंने भी 468 सवाल पूछे हैं.
ज्यादा उपस्थिति के बावजूद खामोश रहे ये माननीय: पाली-तानाखार सीट से कांग्रेस विधायक मोहित राम सदन में सवाल पूछने के मामले में सबसे पीछे हैं. मोहित राम ने अब तक केवल 13 प्रश्न पूछे हैं, जबकि वह 93 बैठकों में से 90 बैठकों में उपस्थित रहे. बीजापुर के कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने 15 और कांग्रेस के ही बसना विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह ने सिर्फ16 प्रश्न पूछे हैं.