छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर किस राशि के लिए कौन सा व्यापार रहेगा शुभ, आइए जानते हैं... - अक्षय तृतीया

22 अप्रैल 2023 शनिवार के दिन अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा. अक्षय तृतीया के दिन 125 सालों के बाद एक दुर्लभ संयोग बन रहा है. इस दिन पांच ग्रह एक साथ रहेंगे. जिसमें सूर्य, बुध, गुरु, चंद्रमा और राहु युति बन रही है.

Akshaya Tritiya 2023
अक्षय तृतीया

By

Published : Apr 20, 2023, 11:07 PM IST

अक्षय तृतीया

रायपुर: अक्षय तृतीया को अबुझ मुहूर्त के नाम से भी जाना जाता हैं. अक्षय तृतीया के दिन खरीदी करना भी शुभ माना गया है, इसके साथ ही इस दिन दान देने का भी महत्व होता है. ऐसे में अक्षय तृतीया पर्व में अपनी राशि के हिसाब से कौन सा व्यापार करना आपके लिए शुभ रहेगा. आइए जानते हैं. ज्योतिष और वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से.

वृषभ कन्या और वृश्चिक राशि:वृषभ कन्या और वृश्चिक राशि वाले इन तीनों जातकों को किसी भी प्रकार के व्यापार या व्यवसाय में थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए. बाकी 9 राशि वाले जातक कोई भी व्यापार या व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.

मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों को रस रसायन यानी दवा की दुकान या चाय का व्यापार व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. बैटरी की दुकान या मेडिकल स्टोर का व्यवसाय या व्यापार शुरू कर सकते हैं.

वृषभ राशि:वृषभ राशि वाले जातक सोने चांदी के व्यापार या व्यवसाय करने के साथ ही दवा आदि क्या व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं.


मिथुन राशि:मिथुन राशि वाले जातक रियल स्टेट कंस्ट्रक्शन मैटेरियल जैसे व्यापार या व्यवसाय की शुरुआत अक्षय तृतीया के दिन से कर सकते हैं.


कर्क राशि:कर्क राशि वाले जातक स्टेशनरी की दुकान के साथ ही स्कूल कॉलेज व शैक्षणिक संस्थाओं के शुरुआत आज के दिन से की जा सकती हैं.


सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातक आज के दिन रियल स्टेट कंस्ट्रक्शन मैटेरियल माइनिंग इत्यादि का काम की शुरुआत अक्षय तृतीया के दिन से कर सकते हैं.


कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातक सोने चांदी कपड़े जैसी चीजों का व्यापार या व्यवसाय अक्षय तृतीया के दिन से शुरू कर सकते हैं. कन्या राशि वाले जातक मकान की खरीदी बिक्री की शुरुआत भी आज के दिन से कर सकते हैं. सूर्य भाग्य स्थान पर बैठे होने के कारण कन्या राशि वाले जातक को अच्छे अवसर मिलेंगे.


तुला राशि: तुला राशि वाले जातक पार्टनरशिप की शुरुआत करने के साथ ही खाने पीने की चीजों के व्यापार व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं. मैनेजमेंट और ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की भी शुरुआत आज के दिन से की जा सकती है.


वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातक ऋण रोग बीमारी शत्रुता बढ़ने की संभावना है. ऐसे में इस राशि वाले जातकों को थोड़ा इंतजार करना होगा.


धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों को हैवी या लाइट ट्रांसपोर्ट का काम शुरू कर सकते हैं. धनु राशि वाले जातकों को यात्रा करते समय थोड़ी सावधानी बरतनी होगी.


मकर राशि: मकर राशि वाले जातक आज के दिन एजुकेशन सेंटर एजुकेशन इंस्टिट्यूट जैसी चीजों की शुरुआत कर सकते हैं. यह मकर राशि वालों के लिए काफी फायदेमंद रहेगा.


कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातकों के लिए रियल एस्टेट कंस्ट्रक्शन माइनिंग जैसे कामों की शुरूआत कुंभ राशि वाले कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर बन रहे 6 अद्भुत योग, ये उपाय बदल देंगे किस्मत!


मीन राशि: मीन राशि वाले जातक आज के शुभ दिन रियल स्टेट कंस्ट्रक्शन जैसे कामों की शुरुआत कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details