रायपुर: सभी धर्मों के लोग अपने-अपने नव वर्ष के जश्न को बड़े ही जोश और उत्साह के साथ मनाते (parsi new year 2022) हैं. इसी तरह से पारसी कैलेंडर के पहले महीने की पहली तारीख को पारसी समुदाय के लोग पारसी न्यू ईयर यानी नवरोज सेलिब्रेट करते हैं. इस साल 16 अगस्त को पारसी न्यू ईयर (Parsi New Year) मनाया जा रहा है. पारसी समुदाय के लिए नवरोज आस्था और उत्साह का पर्व है, इसलिए वो कई दिन पहले से ही इसकी जश्न की तैयारियों में जुट जाते हैं. नवरोज का अर्थ है नया दिन, इसलिए इस नए दिन के जश्न को बड़े ही जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है. पारसी न्यू ईयर को जमशेदी नवरोज (Jamhesdi Navroz), पतेती (Pateti) और नवरोज (Navroz) जैसे नामों से भी जाना जाता है. पारसी न्यू ईयर पर पारसी मंदिर अगियारी में खास प्राथनाएं आयोजित की जाती हैं. इस समाज के लोग अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं. लजीज पकवान बनाकर परिवार के सभी लोग इसका लुत्फ उठाते हैं.
- https://embed.kooapp.com/embedKoo?kooId=1cf1cea9-ed6e-4e98-8137-215507889d1c