रायपुर:हाल ही में व्हाट्सअप ने चैट लॉक नाम से नया फीचर लांच किया है. यह फीचर यूजर की प्राइवेसी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाया गया है. अक्सर लोग अपने निजी और सेंसिटिव चैट को लोगों से छुपाकर रखना चाहते हैं. लोगों की इस सुविधा को ध्यान में रखते हुए लंबे समय से इस नए फीचर पर विचार किया जा रहा था. आखिरकार बीते सोमवार को मार्क जकरबर्ग ने इस नए फीचर की घोषणा की और इसे लॉन्च कर दिया है.
क्या है व्हाट्सएप पर चैट लॉक:व्हाट्सअप का यह नया फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों फोन के लिए यूजफुल है. जैसे ही कोई व्यक्ति अपना व्हाट्सएप अपडेट करेगा, तो उसके व्हाट्सएप पर यह नया फीचर ऑटोमेटिक आ जाएगा. इस नए फीचर में सामने दिख रहे चैट बॉक्स के अलावा एक सिक्योर इनबॉक्स होगा. जैसे कंप्यूटर में एक अलग से फोल्डर होता है. उस अलग से फोल्डर में लॉक चैट के अंदर सारे वह सेंसिटिव चैट होंगे, जो लोग किसी को दिखाना नहीं चाहते हैं. इन सेंसेटिव चेट्स को खोलने के लिए व्यक्ति को पासवर्ड डालने की आवश्यकता होगी. उन चैट को वही व्यक्ति खोल सकता है, जिसे पासवर्ड पता हो.
साइबर एक्सपर्ट की क्या है राय: इस विषय पर साइबर एक्सपर्ट मोनाली गुहा का कहना है कि "यह एक बहुत ही अच्छा इनीशिएटिव है. इससे लोगों को बहुत ही फायदा होगा. लोग अपने निजी चैट की सपरक्षा को लेकर और ज्यादा सुरक्षित महसूस कर पाएंगे. हालांकि जो इस तरह के फीचर्स हैं, बहुत सारे चैट एप्लीकेशन में पहले से चल रहे हैं. आने वाले समय में जो भी अपडेट इनके द्वारा सजेस्ट किए गए हैं, काफी ज्यादा अच्छे हैं और सुरक्षित हैं."
World Telecommunication Day 2023: एक ऐसा घर जहां अभी भी काम करता है 135 साल पुराना टेलीफोन