छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

24 फरवरी को अस्त हो जाएंगे देवगुरु बृहस्पति, मांगलिक और विवाह कार्य नहीं होंगे

24 फरवरी को गुरुदेव बृहस्पति अष्टका श्राद्ध जानकी जयंती और फाल्गुन कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को पश्चिम दिशा में अस्त हो जाएंगे. जिसके बाद आगामी समय तक मांगलिक कार्य, विवाह संस्कार, गृहारंभ संस्कार आदि अनेक शुभ कार्य नहीं किये जाएंगे. इनके अस्त होने से विभिन्न राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा आइये जानते हैं....

jupiter
देवगुरु बृहस्पति होंगे अस्त

By

Published : Feb 22, 2022, 6:32 PM IST

रायपुर:24 फरवरी को गुरुदेव बृहस्पति अष्टका श्राद्ध जानकी जयंती और फाल्गुन कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को पश्चिम दिशा में अस्त हो जाएंगे. इसी कड़ी में सूर्य के समीप होने की वजह से ज्ञान के देवता और विवाह के कारक देवगुरु बृहस्पति ग्रह अस्त हो जाएंगे. इस वजह से आगामी समय तक मांगलिक कार्य, विवाह संस्कार, गृहारंभ संस्कार आदि अनेक शुभ कार्य पर रोक लग जाएगी. 22 मार्च तक कोई भी विवाह मुहूर्त नहीं होगा. इसके बाद 22 मार्च से 14 अप्रैल तक सूर्यग्रह का संचरण मीन राशि में बना रहेगा. खरमास होने की वजह से विवाह कार्य तब तक निषेध रहेंगे.

यह भी पढ़ें:रायपुर की मंडी में क्या है सब्जियों और फलों के दाम

देवगुरु बृहस्पति के अस्त हो जाने पर विभिन्न राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

मेष राशि:मेष राशि के जातकों को गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र की साधना करनी चाहिए. जिससे गुरु का प्रभाव आपके लिए पक्षकारी हो. अनावश्यक व्यय पर नियंत्रण मिलेगा और स्थिरता बढ़ेगी.

वृषभ राशि:वृषभ राशि वाले जातकों के लिए आय के स्रोत में मध्यम रूप से सुधार बना रहेगा. अधिक आय की अपेक्षा ना करें. मित्रों का मध्यम सहयोग मिलता रहेगा. पढ़ाई में कुछ बाधा आ सकती है. हनुमान चालीसा का पाठ करें.

मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों को धर्म-कर्म में मन लगेगा. योग एवं ध्यान सिद्धि के लिए विशेष प्रयत्न करना होगा. कठिनाई से यात्रा होगी. पीले वस्तुओं का दान करें.

कर्क राशि:कर्क राशि वाले जातकों के बिगड़े हुए स्वास्थ्य में सुधार का योग है. पीली वस्तु का दान करें. गुरुवार का उपवास और माता-पिता की सेवा करें.

सिंह राशि:सिंह राशि वाले जातकों को सहयोगियों से अधिक उम्मीदें ना पालें. कार्य व्यापार में उन्नति के योग हैं. धर्म-कर्म में मन लगा रहेगा. परिश्रम से कार्य बनेंगे.

कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातकों को लोन संबंधी मामलों में राहत मिलने की उम्मीद है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. प्रयास सार्थक होंगे. शत्रु पक्ष निर्मल होगा.

तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों के लिये यात्रा की संभावना है. विशेष प्रयास करने पर विद्याधन में सफलता, संकल्प का लाभ सहयोगियों से अपेक्षित सहयोग ना मिलने से मन खिन्न हो सकता है.

वृश्चिक राशि:वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए यात्रा के योग बनेंगे. महान पुरुषार्थ से कार्य सिद्ध होंगे. संकल्प मजबूत रखें. हनुमान चालीसा का पाठ करते रहें.

धनु राशि:धनु राशि वाले जातकों के लिए राशि के स्वामी गुरुग्रह हैं. अतः आप रक्तदान वस्त्र दान, कंबल दान और दिव्यांग जनों को दान करने का अवसर ना गवाएं, रचनात्मकता रहेगी.

मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों को श्रद्धा और समर्पण से कार्य सिद्ध होंगे. मनोबल ऊंचा रखें. दिए गए उधार वापस लेने में तकलीफ हो सकती है. पीली वस्तु का दान करें.

कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातकों का मेहनत से व्यक्तित्व का विकास होगा. पुरुषार्थ से कार्य बनेंगे. पूर्व में की गई मेहनत रंग लाएगी. गुरु संबंधित वस्तुओं का दान करें.

मीन राशि:मीन राशि वाले जातक महामृत्युंजय मंत्र, शिव संकल्प मंत्र आदि का पाठ करते रहें. गुरुवार का व्रत करें. पीले खाद्य पदार्थों का दान करें. यात्रा के संयोग हो सकते हैं. खर्च की अधिकता बनी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details