रायपुर: मदर्स डे का हर किसी के जीवन में खास महत्व है. ऐसा माना जाता है कि मां और बच्चे का रिश्ता सिर्फ एक रिश्ता ही नहीं होता. यह रिश्ता प्रेम और भावनाओं से भरा सागर होता है.14 मई को हर साल मदर्स डे मनाया जाता है. इस दिन हर कोई अपनी मां के प्रति सम्मान और प्यार प्रकट करते हैं.
इस दिन हर बच्चा, अपनी माता को खुश करने के लिए अलग-अलग ढंग से मदर्स डे सेलिब्रेट करता है. लेकिन गिफ्ट देने की परंपरा सभी निभाते हैं. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि इस दिन आप अपनी मां को क्या गिफ्ट दें. मदर्स डे पर क्या गिफ्ट बाजारों में है. यह जानन के लिए ईटीवी भारत की टीम ने एक गिफ्ट शॉप के मालिक अक्षत से खास बातचीत की है.
सवाल: इस मदर्स डे पर माताओं को गिफ्ट देने के लिए आपके पास क्या खास आइटम है?
जवाब: हमारे पास टेक्स्ट में नाम लिखा हुआ मॉम फोटो फ्रेम है. पुराने गानों के लिए खास म्यूजिक सिस्टम और कई गिफ्ट के आईटम हैं.