रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ का 2021-22 का बजट पेश किया. बजट में कृषि, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ अधोसंरचना पर फोकस किया गया है. इन सबके अलावा इस बजट में छत्तीसगढ़ के हर जिले के लिए कुछ विशेष प्रावधान किया गया है. इसके तहत रायपुर एयरपोर्ट को एयर कर्गो, कोरिया में हवाई सेवा का प्रावधान किया गया है.
छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राम वन गमन के साथ वन क्षेत्रों के विकास के लिए विशेष प्रावधान किया गया है. भूपेश सरकार का ये बजट HEIGHT पर आधारित रहा.
H- Holistic Development (समग्र विकास)
E- Education (शिक्षा- सबके लिए समान अवसर)
I- Infrastructure (अधोसंरचना- विकास के पोषण)
G- Governance (प्रशासन- संवेदनशील एवं प्रभावी)
H- Health (स्वास्थ्य- स्वस्थ तन सबसे बड़ा धन)
T- Transformation (बदलाव-शासन जनता के लिए)
HEIGHT के साथ बजट में छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों के लिए अलग से यानी विशेष प्रावधान किया गया है.
रायपुर:
- रायपुर एयरपोर्ट को एयर कार्गो हब बनाने का प्रयास
- नया रायपुर में भोपाल की तरह भारत भवन बनेगा
- नया रायपुर में राष्ट्रीय स्तर के बोर्डिंग स्कूल की स्थापना की जाएगी
- पंडरी में पीपीसी जेम्स, ज्वैलरी पार्क की स्थापना होगी
- राम वन गमन पथ के तहत चंदखुरी का विकास
- नवा रायपुर में 50 बिस्तर का अस्पताल
बिलासपुर
- बिलासपुर जिले से जुड़े 17 नए गांवों के विकास के लिए विशेष प्रावधान
- नगर निगम क्षेत्र के 16 नये गांवों के लिए जल प्रदाय की व्यवस्था
- तखतपुर में आईटीआई की स्थापना
बलरामपुर
- पिछड़ा वर्ग के लिए प्री-मैट्रीक बालक और कन्या छात्रावास
- कन्या महाविद्यालय का निर्माण
दुर्ग भिलाई
- रिसाली में 30 बिस्तर का नया अस्पताल
- 1 करोड़ 50 लाख रुपये का प्रावधान
- चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज का शासकीयकरण
- अनुसूचित वर्ग के लिए प्री-मैट्रीक बालक छात्रावास
- रिसाली में कन्या महाविद्यालय का निर्माण
कोरिया
- कोरिया में हवाई पट्टी का निर्माण
- कन्या महाविद्यालय का निर्माण
सरगुजा
- अंबिकापुर को भी हवाई सुविधा से जोड़ने की कोशिश
सूरजपुर
- कन्या महाविद्यालय का निर्माण
बेमेतरा
- बेमेतरा के आसपास के जलाशयों के विकास पर फोकस
- इको पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा
बस्तर संभाग
- स्थानीय कृषि उत्पादों कोदो कुटकी, मक्का, दलहनी फसल
- वनोपज और वनोपज से निर्मित उत्पाद को बढ़ावा
- 12 लाख 50 हजार तेंदूपत्ता संग्राहकों को शहीद महेंद्र कर्मा सुरक्षा योजना प्रारंभ, इस योजना के लिए 13 करोड़ का प्रावधान
- विशेष पिछड़ी जनजाति का भी ध्यान
- देवगुड़ी निर्माण, संरक्षण के लिए 5 लाख तक का अनुदान
- घोटूल के संरक्षण के लिए विशेष प्रयास किया जाएगा
- दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा और कोंडागांव में एक-एक बालक और एक-एक कन्या छात्रावास
जशपुर
- जशपुर में 3 बिस्तर का नया अस्पताल
जांजगीर-चांपा
- कोसा उत्पादन को भी दिया जाएगा बढ़ावा
- कोसा उत्पादन में 50 हजार से ज्यादा हितग्राही को लाभ
- 30 बिस्तर का नया अस्पताल
कोरबा
- सतरेंगा को विश्वस्तरीय मानकों के आधार पर विकास का प्रावधान
- 2 नई तहसीलों की सौगात
- अजगरबहार और बरपाली को नया तहसील बनाया गया है.
- एक नए कॉलेज की सौगात
- बांकीमोंगरा में नवीन कॉलेज खोलने की घोषणा
राम वन गमन पथ के तहत इन जिलों का होगा विकास
राम वन गमन पथ के तहत सीतामढ़ी-हरचौका (कोरिया), रामगढ़ (अंबिकापुर), शिवरी नारायण (जांजगीर-चांपा), तुरतुरिया (बलौदाबाजार), चंदखुरी (रायपुर), राजिम (गरियाबंद), सिहावा-साऋषि आश्रम (धमतरी), जगदलपुर (बस्तर) और रामाराम (सुकमा) का विकास किया जाएगा. इसके लिए बजट में 30 करोड़ रुपये का प्रावधान है.