छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी न करें ये काम, होता है बड़ा अपशकुन

वैशाख महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया मनाया जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार ये शुभ अवसरों में से एक है. इस दिन सोना खरीदना या नई शुरुआत में निवेश करना शुभ माना जाता है. लोककथाओं की मानें तो इस दिन भगवान विष्णु ने धरती पर मानव रूप में अवतार लिया था.Akshaya Tritiya

What not to do on Akshaya Tritiya
अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी न करें ये काम

By

Published : Mar 30, 2023, 5:14 PM IST

रायपुर : अक्षय तृतीया के दिन बहुत सारे लोग दान करना पसंद करते हैं क्योंकि अक्षय तृतीया पर किसी भी प्रकार की मानव सेवा, धन और समृद्धि के पक्ष में होती है. इस दिन कुछ खास चीजें करने से आपको जीवन भर उसका फल मिलता है. लेकिन कई चीजें ऐसी भी होती हैं जिसे इस दिन करने से बचना चाहिए.

अक्षय तृतीया के दिन क्या करें:अक्षय तृतीया को लेकर काफी सारी मान्यतांए हैं, जैसे इस दिन कुछ खास चीजों की खरीदारी करनी चाहिए.

सोना खरीदें: सोना एक शुद्ध और कीमती धातु है. इसलिए इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन सोना खरीदना आपकी समृद्धि और धन में वृद्धि करता है. आपके समृद्ध जीवन की शुरुआत या जोड़े के रूप में इस दिन की शुरुआत की जा सकती है.

निवेश करें: सोना खरीदने की तरह ही निवेश करना भी अच्छा माना जाता है. चाहे वो कार खरीदना हो, अपने बच्चे के लिए निवेश योजना शुरू करना हो या कोई नया कारोबार शुरू करना हो.

घर खरीदना: अगर आप किसी संपत्ति में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो शुरुआत करने के लिए यह सबसे अच्छा दिन है. अधिकांश बिल्डर्स अक्षय तृतीया पर भारी छूट देते हैं. यह घर खरीदने के लिए एक आदर्श शुभ अवसर बनता है.

ये भी पढ़ें-इस अनोखे मंदिर में करें गणपति की आराधना

अक्षय तृतीया के दिन क्या ना करें : जब आप उत्साह के साथ नई चीजों की शुरुआत करने के बारे में सोचते हैं तो उन बातों का भी ध्यान रखना चाहिए जिन्हें आपको इस दिन करने से बचना चाहिए.

जनेऊ न पहनें: इस दिन हिंदू धर्म में जनेऊ नहीं पहनने की सलाह दी जाती है. इसे अपशकुन माना जाता है. इसके अलावा, यदि आप एक हिंदू लड़के के लिए जनेऊ समारोह आयोजित करने की योजना बना रहे हैं, तो इस दिन के लिए इसकी योजना न बनाएं. इस समारोह को करने के लिए यह दिन शुभ नहीं है.

व्रत न तोड़ें: अगर आप काफी समय से व्रत रख रहे हैं तो इस दिन व्रत न तोड़ें. इस दिन व्रत तोड़ना अपशकुन माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details