रायपुर: माउंटेन (Mountain), प्रकृति का एक ऐसा स्वरूप है. जिसे देखकर शांति और स्थिरता का अनुभव होता है. आज ही के दिन दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस 2021 (International Mountain Day 2021) मनाया जाता है. 11 दिसंबर के दिन में पर्वतीय क्षेत्रों (Mountainous Regions) के विकास पर बातचीत की जाती है. बर्फ से ढकी और वन क्षेत्रों से घिरे पहाड़ और खूबसूरत वादियां कुदरत का अनमोल तोहफा है. इसे संरक्षित रखना हम सब की जिम्मेदारी है.
विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजन रोकने के लिए राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन
भारत भी पहाड़ों का देश है. भारत का उत्तरी, मध्य, दक्षिण और पूर्व भाग का विशाल इलाका है. यहां के सभी पहाड़ अपने आप में खास होते हैं. जिनमें विभिन्न पशु, पक्षियों का बसेरा होता है. दुनिया में कई लोग अपना जीवन पहाड़ों पर रहकर गुजार देते हैं. पर्वत केवल हमारे पर्यावरण के लिए ही नहीं बल्कि पशु पक्षियों और मानव जाति के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है.
ऐसे करते हैं सेलिब्रेट
पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए बेहद ही खास है. आज के दिन अलग-अलग मंचों पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है. जिससे वहां रह रहे लोगों को जागरूक किया जा सके और ज्यादा से ज्यादा पर्वतों के बारे में बातचीत की जा सके. इस दिन लोग अपनी यात्राओं और अनुभव को लोगों के बीच साझा करते हैं.