छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सियासत में कितने दूर-कितने पास: बघेल-सिंहदेव और बृहस्पति सिंह की इन तस्वीरों के क्या हैं मायने ? - बृहस्पति सिंह

रायपुर में सीएम बघेल के निवास स्थान पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक के बाद दो तस्वीरें ऐसी आई हैं जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर हमले का आरोप लगाने वाले विधायक बृहस्पति सिंह सिंहदेव के साथ नजर आए. उससे पहले डिनर की टेबल पर सीएम बघेल और सिंहदेव साथ खाना खाते दिखे.

Baghel-Singhdev and Brihaspati Singh
बघेल-सिंहदेव और बृहस्पति सिंह

By

Published : Jul 25, 2021, 10:54 PM IST

Updated : Jul 25, 2021, 11:03 PM IST

रायपुर: सियासत में कब, कौन किसके पास आ जाए और कौन, किससे दूर चला जाए ये कहा नहीं जा सकता है. कहां एक तरफ ढाई-ढाई साल के सीएम फॉर्मूले पर सिंहदेव और बघेल के बीच दूरियों की खबरें सामने आती रही. वहीं कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद आई डिनर की तस्वीर ने इन दूरियों को दूर कर दिया. एक तस्वीर ऐसी आई है जिसे आप देखकर कहेंगे कि सीएम बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच कोई दूरियां नहीं हैं.

सीएम बघेल-सिंहदेव और बृहस्पति सिंह एक साथ

दरअसल कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद सीएम आवास पर एक डिनर रखा गया था. जहां सभी मंत्रियों ने एक साथ खाना खाया. इस डिनर की टेबल पर सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एक साथ खाना खाते दिखे. इन दोनों के बीच में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया मौजूद थे. इस तस्वीर को देखकर आप समझ सकते हैं कि सियासत में दूरियां और नजदीकियों को खेल चलता रहता है. इसे आम आदमी के लिए समझ पाना मुश्किल है.

सियासत में कितने दूर-कितने पास

इतना ही नहीं डिनर से पहले विधायक दल की बैठक के बाद सीएम हाउस में रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह और टीएस सिंहदेव के बीच मुलाकात हुई. अभी कुछ देर पहले बृहस्पति सिंह, सिंहदेव पर गंभीर आरोप लगा रहे थे. तो वहीं अभी दोनों एक दूसरे के साथ नजर आए. ये दोनों तस्वीर देखकर तो लगता है कि कांग्रेस में सबकुछ ऑल इज वेल है. तभी तो अभी कुछ देर तक सिंहदेव पर हमले का आरोप लगाने वाले बृहस्पति सिंह उनके साथ फोटो खिंचाते दिख रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2021, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details