छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: कितनी खतरनाक है आकाशीय बिजली, एक्सपर्ट से जानें - etv bharat

बारिश के मौसम में आकाशीय बिजली गिरने की घटना आम है, लेकिन हर साल आकाशीय बिजली गिरने से सैकड़ों लोगों की मौत हो जाती है. आपदा प्रबंधन विभाग की मानें तो आकाशीय बिजली गिरने के दौरान या उससे पहले थोड़ी समझदारी से काम लिया जाए, तो इससे बचा जा सकता है.

lightning
आकाशीय बिजली

By

Published : Jul 27, 2020, 10:57 AM IST

रायपुर:आकाशीय बिजली गिरने से हर साल देश में करीब 3 हजार लोगों की मौत हो जाती है, जबकि बड़ी तादाद में मवेशी भी इसकी जद में आ जाते हैं. बात छत्तीसगढ़ की करें तो यहां भी इस प्राकृतिक आपदा से हर साल कई लोगों की मौत होती है, और कई गंभीर रूप से झुलस जाते हैं. बारिश के मौसम में बिजली गिरने से लोगों की मौत की घटनाएं सबसे ज्यादा देखने को मिलती हैं.

आकाशीय बिजली

पढ़ें:SPECIAL: बस्तर पुलिस का 'लोन वर्राटू' अभियान, घर वापसी की ओर बढ़ रहे नक्सली

क्या है आकाशीय बिजली ?

आकाशीय बिजली

आकाश में बादलों के बीच टक्कर यानी घर्षण होने या जल चक्र की प्रक्रिया के दौरान बनने वाले बादलों के टकराने से अचानक इलेक्ट्रोस्टैटिक चार्ज निकलता है, जिससे ये तेजी से आसमान से जमीन की तरफ आता है. धरती पर यह केवल 0.02 सेकेंड में पहुंचती है. इस दौरान ध्वनि से ज्यादा प्रकाश की गति तेज होने के कारण चमक पहले दिखाई देती है और कड़कने का आवाज बाद में सुनाई देती है. इसी पूरी प्रक्रिया को आकाशीय बिजली कहते हैं.

पढ़ें:SPECIAL: ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब में तोड़ा गया धोबी घाट, कई परिवारों पर रोजी रोटी का संकट


'दामिनी' एप से मिलती है आकाशीय बिजली की चेतावनी

आकाशीय बिजली


रायपुर मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी (IITM) पुणे ने 'दामिनी' नाम का एप डेवलप किया है. जिसके माध्यम से आकाशीय बिजली को लेकर चेतावनी जारी की जाती है. जिससे समय रहते जान-माल के नुकसान से बचा जा सकता है. वहीं किसानों के लिए मेघदूत एप भी बनाया गया है, जिससे किसानों को 5 दिनों के मौसम की जानकारी मिल जाती है.



आकाशीय बिजली से बचाव के तरीके

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आकाशीय बिजली जिसे गाज भी कहा जाता है, उससे बचने के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसकी चपेट में ज्यादातर खेतों में काम करने वाले किसान या खुले में काम करने वाले लोग आते हैं. आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि आकाशीय बिजली गिरने के दौरान या उससे पहले थोड़ी समझदारी से काम लिया जाए, तो उससे बचा जा सकता है.

बारिश के मौसम में बरतें सावधानी

  • जब बिजली तेज कड़क रही हो, तो पेड़ों के नीचे नहीं खड़ा होना चाहिए.
  • बिजली के खंभों के आसपास नहीं खड़ा होना चाहिए.
  • खेत में यदि कोई हो तो कोशिश करें कि सूखे स्थान पर चले जाएं.
  • उकड़ू बैठकर दोनों घुटनों को जोड़कर सिर झुकाकर बैठना चाहिए.
  • लोहे समेत धातु से बने सामान, साइकिल, ऊंची बिल्डिंग से दूर रहना चाहिए.

प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग ने कुछ जिलों को बिजली गिरने के लिए संवेदनशील क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया है. ये जिले इस तरह हैं.


छत्तीसगढ़ में ये इलाके हैं संवेदनशील

आकाशीय बिजली
  • कोरबा
  • रायगढ़
  • महासमुंद
  • बस्तर


इनके अलावा कुछ जिले मध्यम खतरे वाले क्षेत्र में शामिल हैं.

पढ़ें:SPECIAL: राजधानी में लॉकडाउन से कारोबारियों पर पड़ी दोहरी मार, धंधा हुआ मंदा


पीड़ित को ले जाएं अस्पताल

अक्सर ग्रामीण इलाकों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने पर परंपरागत तरीके से इलाज करने की कोशिश की जाती है, जैसे गोबर में डुबा देना या गड्ढे में कमर से ऊपर तक गाड़ देना, लेकिन इससे मामला और बिगड़ जाता है. डॉक्टरों की मानें तो आकाशीय बिजली की चपेट में आने पर बिना देर किए तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए. बता दें कि बीते महीने आकाशीय बिजली के कहर से बिहार में करीब 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं छत्तीसगढ़ में भी आए दिन मौत की खबरें आ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details