रायपुर: 1 नवंबर साल 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना (Establishment of Chhattisgarh State) हुई. आज छत्तीसगढ़ को अस्तित्व में आए पूरे 21 साल हो चुके हैं. इन 21 वर्षों में यूं तो छत्तीसगढ़ ने कई कीर्तिमान रचे हैं, लेकिन बेहतर शिक्षा, खेल और रोजगार को लेकर अब भी युवाओं में नाराजगी है. ईटीवी भारत ( ETV BHARAT) ने छत्तीसगढ़ के 21 साल पूरे होने पर युवाओं से बातचीत की और जानने की कोशिश की. आखिर 21 साल में छत्तीसगढ़ में क्या कुछ बदलाव हुए और प्रदेश में किन चीजों की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें:राज्य गठन के 21 साल बाद बस्तर संभाग का कितना हुआ विकास, जानें बस्तरवासियों की राय
खेल और शिक्षा में सुधार की जरूरत
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की युवा अब भी सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हुए हैं. राजधानी रायपुर की छात्रा खुशबू सिन्हा कहती है कि, सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है. मनचलों से लड़कियां परेशान हैं. इसके साथ ही शिक्षा व्यवस्था को भी बेहतर करने की जरूरत है. अभी ज्यादातर थ्योरी पर ध्यान दिया जा रहा है, जबकि प्रैक्टिकल पर भी फोकस करने की जरूरत है.
वहीं महिला क्रिकेट खिलाड़ी यामिनी सिन्हा बताती हैं कि पहले गांव में मैदान हुआ करता था, लेकिन अब बेजा कब्जा की वजह से मैदान ही नहीं बचा है. शहर की तरह गांव के भी मैदान पूरी तरह से कब्जे में तब्दील हो गए हैं. जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों की प्रतिभा दबती दिखाई दे रही है.
नशे पर लगनी चाहिए लगाम