रायपुर:छत्तीसगढ़ में बजट 1 मार्च को पेश होने वाला है. छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल राज्य का बजट पेश करेंगे. यह तीसरा साल होगा जब सीएम भूपेश बघेल बजट जनता के सामने रखेंगे. इस बजट से छत्तीसगढ़ की जनता को काफी उम्मीदें हैं. बजट को लेकर छत्तीसगढ़ के डॉक्टरों और हेल्थ सेक्टर से जुड़े लोगों को क्या उम्मीदें हैं ? इस विषय पर ETV भारत की टीम ने डॉक्टरों से बात की.
डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि उनको इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. आशा है कि स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होगी. स्वास्थ्य सेवाओं में अधोसंरचना का विकास निरंतर गति से जारी रहेगा. डॉक्टर और पैरामेडिकल वर्कर्स को सुविधाएं मिलेगी. गरीब लोगों के लिए योजनाएं हैं, उसके लिए ज्यादा से ज्यादा फंड मिले. ताकि गरीब लोगों के इलाज में कोई दिक्कत ना हो.
अर्थशास्त्री हनुमंत यादव से जानिए 2021-22 के बजट से क्या हैं लोगों की उम्मीदें ?
खाली पड़े पदों पर भर्ती की मांग
डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि हेल्थ सेक्टर में पैरामेडिकल और डॉक्टर्स के खाली पड़े पदों पर भर्ती की मांग की गई है. कुछ उपकरणों की मांग भी नए मेडिकल कॉलेज के लिए की गई है. ताकि स्वास्थ्य सेवाओं और जन कल्याणकारी योजनाओं को मजबूती दी जा सके.