रायपुर:मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि "बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. पिछले तीन-चार दिनों से हवा की दिशा उत्तर से परिवर्तित होकर दक्षिण पश्चिम हो गई है. इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण प्रदेश के कुछ जिलों में बुधवार को हल्के बादल छाए रहने की भी संभावना है. हल्की बूंदाबांदी या बारिश की संभावना फिलहाल कहीं पर देखने को नहीं मिलेगी. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक आने वाले दो-तीन दिनों तक प्रदेश के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा."
यह भी पढ़ें:Rashtriya Matdata Diwas 2023: क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस
भारत में पश्चिमी विक्षोभ क्या है: पश्चिमी विक्षोभ उस अत्याधिक उष्णकटिबंधीय तूफान का नाम है जो भूमध्य सागर में विकसित होता है और भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तर-पश्चिम क्षेत्रों में अचानक सर्दियों की बारिश प्रदान करता है. यह एक गैर-मानसूनी वर्षा पैटर्न है, और पछुआ हवाएं इसे बनाती हैं.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री., माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री., बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री. , पेंड्रारोड अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 14 डिग्री., अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री., जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 14 डिग्री., दुर्ग का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री., राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया.
सीजन की सबसे अधिक ठंड 7 जनवरी को रही:इस महीने में 7 जनवरी को सीजन की सबसे अधिक ठंड रिकॉर्ड की गई थी. 7 जनवरी के दिन कोरिया का न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री दर्ज किया गया था. जशपुर में 4 डिग्री दर्ज किया गया था. इसके साथ ही सरगुजा में 4.6 डिग्री दर्ज किया गया था. बिलासपुर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया था. रायपुर संभाग के बलौदा बाजार में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री तक गिर गया था. रायपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री पर पहुंच गया था. इस दौरान 4 दिनों तक शीतलहर की स्थिति भी निर्मित हुई थी.