रायपुर:राजनांदगांव की रहने वाली वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव ने वर्ल्ड जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी गौरवान्वित किया है. ग्रीस हेराक्लिओन में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में ज्ञानेश्वरी यादव ने 49 किलोग्राम कैटेगरी वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 156 किलो उठाकर रजत पदक अपने नाम किया है.
छत्तीसगढ़ की वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी ने बढ़ाया मान - वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव
छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं. राजनांदगांव की रहने वाली वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है.
यह भी पढ़ें:विधानसभावार दौरे पर रवाना हुए सीएम बघेल, कहा 'राजनीति और विकास यात्रा से ना करें तुलना'
ट्रेनिंग से लेकर वर्ल्ड चैंपियनशिप तक का सफर:ज्ञानेश्वरी यादव छत्तीसगढ़ की पहली वेटलिफ्टर है, जिसने वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीता है. वर्ल्ड चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के रुस्तम सारंग, अजयदीप सारंग, अनीता शिंदे, मधुसूदन जंघेल, केशव साहू जैसे तमाम खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं लेकिन पदक हासिल करने में नाकाम रहे हैं. ज्ञानेश्वरी यादव ने राजनांदगांव में ट्रेनिंग कर वर्ल्ड चैंपियनशिप तक का सफर तय किया है.
कई नेशनल चैंपियनशिप में ज्ञानेश्वरी कर चुकीं छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व:राजनांदगांव की ज्ञानेश्वरी यादव ने 2018 से वेटलिफ्टिंग की शुरुआत की. स्कूल और नेशनल प्रतियोगिता से लेकर ऑल इंडिया विश्वविद्यालय टूर्नामेंट, राष्ट्रीय जूनियर वेटलिफ्टिंग, राष्ट्रीय यूथ प्रतियोगिता, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर कई पदक जीते हैं. वर्तमान में ज्ञानेश्वरी लखनऊ में ट्रेनिंग ले रहीं हैं और ओलंपिक की तैयारी कर रहीं हैं.
TAGGED:
वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव