रायपुर:लॉकडाउन के बाद 12 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन पूरे देश में शुरू किया गया था. जिसके बाद धीरे-धीरे ट्रेनों का विस्तार किया गया और पूजा स्पेशल ट्रेनें, सप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाने लगी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा लगातार ट्रेनों का विस्तार किया जा रहा है. रायपुर से 50 से ज्यादा स्पेशल ट्रेने गुजर रही है. वहीं अब यात्रियों को भी स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति दे दी गई है.
कोरबा यशवंतपुर कोरबा स्पेशल गाड़ी में अतिरिक्त कोच की सुविधा
गाड़ी संख्या 02252/02251 कोरबा-यशवंतपुर-कोरबा स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त स्पेशल कोच की सुविधा कोरबा से 17 जनवरी 2021 को और यशवंतपुर से 22 जनवरी 2021 को उपलब्ध कराई जा रही है.