रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के पुलिसकर्मियों को बड़ी खुशखबरी दी है. गृह मंत्री विजय शर्मा ने बुधवार की देर रात पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई. इस दौरान डिप्टी सीएम ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का निर्णय लिया है.
छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों को मिलेगा वीकली ऑफ, डिप्टी सीएम ने रोस्टर जारी करने दिए निर्देश - Policemen of Chhattisgarh
Weekly Leave To Policemen छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के पुलिसकर्मियों को बड़ी खुशखबरी दी है. गृह मंत्री विजय शर्मा ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का निर्णय लिया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 4, 2024, 4:59 PM IST
|Updated : Jan 4, 2024, 5:13 PM IST
पुलिस भर्ती का शेड्यूल तैयार करने पर दिया जोर: डिप्टी सीएम विजय शर्मा गृह मंत्रालय संभालने के बाद 3 जनवरी बुधवार को पहली बार पुलिस मुख्यालय पहुंचे. गृह मंत्री विजय शर्मा ने पुलिस मुख्यालय में चार घंटे अधिकारियों के साथ कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की. विजय शर्मा ने तीन बिंदुओं पर चर्चा की. क्राईम, ट्रेनिंग और प्लानिंग. सबसे अधिक उनका जोर पुलिस भर्ती का शेड्यूल तैयार करने पर रहा.
वीकली ऑफ के लिए रोस्टर लागू करने के निर्देश: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बैठक के बाद मीडिया से कहा कि, "आरक्षक और प्रधान आरक्षक साथी है, उनके साथ भी बहुत सारी तकलीफें हैं. उनकों साप्ताहिक अवकाश भी सुनिश्चित होगी." डिप्टी सीएम ने प्रदेश के पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का फैसला लिया है. उन्होंने रोस्टर लागू करने के निर्देश भी दिए हैं. सरकार के इस फैसले से 24 घंटे सातों दिन ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत मिली है. सप्ताह में एक दिन अवकाश मिलने से पुलिसकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर देखने को मिलेगा.