रायपुर:देवउठनी एकादशी के साथ ही अब पूरे देश में शादियों का मुहूर्त शुरू हो गया है. दिसंबर महीने में विवाह मुहूर्त होने के चलते बड़ी संख्या में शादियां होने वाली है. शादियों का सीजन शुरू होने से इससे जुड़े सेक्टर में रौनक बढ़ गई है.
बैंड-बाजा-बारात में लौटी रौनक शादियों का सीजन शुरू होने से पिछले कई महीनों से कमाई के लिए तरस रहे कैटरिंग वाले, फूल वाले, डीजे वालों को एक उम्मीद जगी है.
एक शादी कई कारोबार
शादी से बहुत सारे कारोबार जुड़े रहते हैं. 100 से 150 लोग एक शादी से जुड़े रहते हैं. कोरोना काल में शादी के 2 से 3 महीने बर्बाद होने के कारण शादियों के कारोबार से जुड़े लोग काफी निराश हो गए थे, लेकिन दिसंबर महीने में शादियों के सीजन में कारोबार ने फिर से रफ्तार पकड़ा है. कारोबारियों का कहना है कि दिसंबर महीने में कारोबार ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी है उम्मीद है कि उनका जो नुकसान हुआ है उसकी थोड़ी बहुत भरपाई इस सीजन में हो सकेगी.
शादी के लिए फूलों के मिलने लगे ऑर्डर शादियों का सीजन शुरू होते ही चल पड़ा बग्घी का कारोबार
वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में पिछले 8-9 महीने से परेशान घोड़ा और बग्घी वालों की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. बग्घी कारोबारियों ने बताया कि शादियों का सीजन दोबारा शुरू होते ही उन्हें काफी बुकिंग मिलने लगी है. पहले हर साल शादियों के सीजन में 15 से 20 लाख की बुकिंग आती थी, लेकिन इस बार आधा सीजन बीत चुका है इस वजह से 5 से 10 लाख की बुकिंग आने की उम्मीद है.
अब बग्घी की भी होगी सवारी अब बजेंगे डीजे और बैंड
पिछले 7 से 8 महीने से शादियां नहीं होने से डीजे वाले भी काफी परेशान चल रहे थे, लेकिन अब शादियों में डीजे और बैंड को इजाजत दे दी गई है. जिससे अब उनमें खुशी देखी जा सकती है. उन्होंने बताया कि पहले हर साल 50 लाख से ज्यादा कमाई होती थी. लेकिन इस बार आधा सीजन लगभग खत्म हो चुका है. उन्हें इन दो महीनों में ही 15 से 20 लाख की कमाई की उम्मीद है.
कपड़ा बाजार हुआ गुलजार
कपड़ा कारोबारी राजेश माखीजा ने बताया कि बाजारों में शादियों के मद्देनजर भरपूर स्टॉक है. डिजाइनर साड़ियां ,फैंसी साड़ियां , घागरा भरपूर है. पिछले साल तक स्टॉक भी कम पड़ जाते थे, लेकिन इस साल बाजारों में भरपूर स्टॉक है. लोगों के लिए बाजारों में काफी ऑप्शन हैं. हालांकि पिछले साल की तरह कारोबार नहीं होने से कपड़ा व्यापारियों में थोड़ी मायूसी भी है. उनका कहना है कि शादी को लेकर प्रशासन के गाइडलाइंस के कारण शादी की कई रस्मों को खत्म कर दिया गया है. जिससे पहले 4 जोड़ी नए कपड़े लेने वाले इस बार एक जोड़ी कपड़े में ही पूरी शादी निपटा रहें हैं.
शादी भवन भी हो रहे हैं बुक
टैंट कारोबारी मनमोहन सिंह चावला ने ETV भारत से चर्चा में बताया कि सीमित लोगों के साथ शादी होने के कारण हॉल या भवन में शादी समारोह आयोजित हो रही है. जिसकी वजह से लोगों को टेंट की जरूरत ही नहीं पड़ रही है. टेंट का काम करने वाले अब अगले साल व्यापार होने की उम्मीद लगा रहे हैं.
अब भवनों में ही हो रही शादियां पढ़ें: अगर शादी की हो रही तैयारी तो पढ़ें प्रशासन की नई गाइडलाइन, अब अनुमति लेना अनिवार्य
शादी के लिए जारी गाइडलाइन की मुख्य बातें
- 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति
- शादी में शामिल होने वालों की थर्मल स्कैनिंग जरूरी, मास्क पहनना अनिवार्य
- सैनिटाइजर का उपयोग करना और फिजिकल डिस्टेंस का पालन अनिवार्य
- कार्यक्रम में शामिल हर व्यक्ति का रजिस्टर रखना अनिवार्य
- विवाह कार्यक्रम सार्वजनिक स्थानों में किया जाना प्रतिबंधित
- बैंड में 10 लोगों से ज्यादा न हो संख्या
- शादी के बारे में थाना प्रभारियों को सूचित करना अनिवार्य
- आयोजन में शामिल व्यक्ति के संक्रमित होने के बाद पूरा खर्चा आयोजक का होगा
- नियमों के उल्लंघन पर होगी कठोर कार्रवाई