रायपुर : मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इनमें सूरजपुर, जशपुर, बिलासपुर, बेमेतरा, बलौदाबाजार, राजनांदगांव सहित कई जिलों में बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस जारी किया गया है. तटीय ओडिशा और आस-पास बने सिस्टम और उत्तरी छत्तीसगढ़ से गुजरी द्रोणिका के कारण मानसून एक बार फिर से पूरे राज्य में सक्रिय हो गया है.