छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में मानसून फिर सक्रिय, जानें आज के मौसम का हाल - रायपुर

मौसम विभाग ने प्रदेश के बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर और बलौदाबाजार कुछ स्थानों पर येलो अलर्ट जारी किया है.

छत्तीसगढ़ में मानसून फिर सक्रिय

By

Published : Aug 25, 2019, 9:09 AM IST

रायपुर : मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, कांकेर और बस्तर जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर, बलौदाबाजार, बेमेतरा और कबीरधाम जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. वहीं बस्तर संभाग में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. वहां पर आफत की बारिश के बाद हालात सामान्य है. मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जताते हुए लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है. राजधानी में घने बादलों के कारण उमस से राहत मिल सकती है.

तटीय ओडिशा और आस-पास बने सिस्टम और उत्तरी छत्तीसगढ़ से गुजरी द्रोणिका के कारण मानसून एक बार फिर से पूरे राज्य में सक्रिय है. रायपुर में मानसून का असर थोड़ा कम दिखाई दे रहा है.

पढ़ें : नक्सलवाद-आतंकवाद एक ही सिक्के के दो पहलू, राहुल का कश्मीर जाना गलतः रमन


जानें संभागवार मौसम का हाल

  • रायपुर का अधिकतम तापमान- 30 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 24 डिग्री सेल्सियस
  • बिलासपुर का अधिकतम तापमान - 29 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 24 डिग्री सेल्सियस
  • बस्तर का अधिकतम तापमान - 27 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 22डिग्री सेल्सियस
  • सरगुजा का अधिकतम तापमान - 28 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 23 डिग्री सेल्सियस
  • दुर्ग का अधिकतम तापमान - 38 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 24 डिग्री सेल्सियस

ABOUT THE AUTHOR

...view details