छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बारिश नहीं होने से बढ़ी गर्मी, जानें, प्रदेश के मौसम का हाल - रायपुर

मौसम विभाग ने प्रदेश के बस्तर,बिलासपुर और रायपुर जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश की चेतावनी दी है.

बारिश नहीं होने से बढ़ी गर्मी

By

Published : Aug 18, 2019, 11:20 AM IST

रायपुर : प्रदेश में पारा 30 से 35 पर जाने से सभी जिलों में गर्मी में बढ़त देखने को मिली है. हालांकि बस्तर, बिलासपुर और रायपुर संभाग के कुछ इलाकों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश में कम बारिश होने से एक बार फिर औसत और मौजूदा बारिश के बीच अंतर बढ़ने लगा है. प्रदेश में अब तक औसत बारिश 784.5 मिलीमीटर होनी थी, लेकिन अब तक 769 मिलीमीटर ही बारिश हुई है.

पढ़ें: रायपुर : मानसून आर्ट मेले में लगी डिफरेंट आर्ट्स की एग्जीबिशन, आज आखिरी दिन

जानें संभागवार मौसम का हाल

  • रायपुर का अधिकतम तापमान - 28 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 25 डिग्री सेल्सियस
  • बिलासपुर का अधिकतम तापमान - 29 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 24 डिग्री सेल्सियस
  • बस्तर का अधिकतम तापमान - 29 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 22 डिग्री सेल्सियस
  • सरगुजा का अधिकतम तापमान - 28 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 22 डिग्री सेल्सियस
  • दुर्ग का अधिकतम तापमान - 28 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 22 डिग्री सेल्सियस

ABOUT THE AUTHOR

...view details