रायपुर : प्रदेश में फिर एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. 16 मार्च को दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी रायपुर संभाग, दुर्ग संभाग और बस्तर संभाग में गरज और चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है.
रायपुर, बस्तर और दुर्ग संभाग में बेमौसम बारिश की संभावना - रायपुर दुर्ग बस्तर में बारिश की संभावना
रायपुर संभाग, दुर्ग संभाग और बस्तर संभाग में 16 मार्च को बूंदा-बांदी के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है.
पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर छत्तीसगढ़ के तमाम शहरों में लगातार बारिश हो रही है. साथ ही ओले भी गिर रहे हैं, जिससे आम नागरिक के साथ-साथ किसान भी काफी परेशान हैं. मौसम में नमी होने के चलते लगातार करोना वायरस का भी खतरा छत्तीसगढ़ में मंडरा रहा है.
रात तक गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश
मौसम वैज्ञानिक रायपुर एच पी चंद्रा ने बताया कि, 'दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन है, जो 0.9 किलोमीटर तक माध्य समुद्र तल से ऊंचाई तक स्थित है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में साइक्लोनिक सरकुलेशन बना हुआ है. इसलिए दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बूंदाबूंदी हो सकती है. यहां तक कि रायपुर में भी संभावना बनी हुई कि शाम रात तक गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. फिलहाल रायपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री दर्ज किया गया है'.