छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

WEATHER UPDATE: प्रदेश में बढ़ रही ठंड, जशपुर में 11 डिग्री पहुंचा पारा - रायपुर न्यूज

इन दिनों सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद जिले के कई क्षेत्रों में कोहरा छाने के साथ ठंड का एहसास होने लगा है. जानिए छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों का तापमान.

weather-update-in-chhattisgarh
प्रदेश में बढ़ रही ठंड

By

Published : Nov 11, 2020, 7:04 AM IST

Updated : Nov 11, 2020, 1:12 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जगहों पर ठंड बढ़ने लगी है. राज्य के ज्यादातर जिलों में तापमान 14 डिग्री या उससे कम पहुंच गया है. प्रदेश में गुलाबी ठंड पड़ने के साथ ही घने कोहरे की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया है. बढ़ती ठंड के साथ ही गर्म कपड़ों की दुकानें सजने लगी हैं. ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है. तापमान में गिरावट से सर्दी का असर बढ़ने लगा है. पहले दोपहर में तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस रहता था, जो फिलहाल घटकर 32 से 34 डिग्री सेल्सियस हो गया है. देर रात तक पारा न्यूनतम 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक नीचे लुढ़कने लगा है.

प्रदेश में बढ़ रही ठंड
जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 29°C 13°C
बिलासपुर 29°C 14°C
दुर्ग 29°C 14°C
अंबिकापुर 27°C 12°C
कोरबा 29°C 14°C
बस्तर 29°C 14°C
रायगढ़ 29°C 14°C
बलौदाबाजार 29°C 14°C
राजनांदगांव 29°C 13°C
जशपुर 26°C 11°C
धमतरी 29°C 14°C
महासमुंद 29°C 14°C
Last Updated : Nov 11, 2020, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details