छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

weather update: ठंड से ठिठुरता छत्तीसगढ़, लगातार तापमान में गिरावट

छत्तीसगढ़ में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज हो रहा है. वहीं हर साल की तरह सरगुजा संभाग प्रदेश का सबसे ठंडा क्षेत्र बना हुआ है, वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में और भी गिरावट हो सकती है.

decrease in temperature
तापमान में गिरावट

By

Published : Dec 20, 2019, 8:49 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के ज्यादातर इलाकों में तापमान में गिरावट बरकरार है. वहीं हिस्सों में कोहरा छाया हुआ है. प्रदेश में सबसे ठंडा क्षेत्र सरगुजा है, यहां तापमान घट कर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है.

जानिए प्रमुख शहरों का तापमान:

  • राजधानी रायपुर में सुबह के समय धुंध छायी रही. यहां का अधिकतम तापमान 27 डिग्री है, वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री है.
  • बिलासपुर में भी कोहरा से शहर ढंका रहेगा. अधिकतम तापमान 26 डिग्री, वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री है.
  • दुर्ग में सुबह ठंडी हवाओं और धुंध का असर दिखा. यहां का अधिकतम तापमान 26 डिग्री, वहीं न्यूनतम तापमान घटकर 11 डिग्री हो गया.
  • बस्तर में अधिकतम तापमान 26 डिग्री, वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री है.
  • सबसे ठंडे क्षेत्र सरगुजा में अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details