रायपुर: पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी और ठंडी हवा का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. प्रदेश में एक बार फिर सर्दी और कड़ाके की ठंड की वापसी हो गई है. बिलासपुर में तापमान पिछले 24 घंटे में करीब 6 डिग्री तक गिर गया है. रायपुर में गुरुवार की रात का तापमान 14.6 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार को 18.3 था. न्यूनतम तापमान में लगभग 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "प्रदेश में हवा का आगमन निम्न स्तर पर उत्तर से होने के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर प्रारंभ हो गया है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में दक्षिण छत्तीसगढ़ में गिरावट की संभावना है. उत्तर छत्तीसगढ़ में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी, लेकिन विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. शुक्रवार को प्रदेश का मौसम मुख्यता शुष्क रहने की संभावना है."
प्रदेश के शहरों का तापमान:शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री, एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री दर्ज किया गया.
weather report of chhattisgarh: शुक्रवार को कड़ाके की ठंड और सर्दी का दिखा असर, अंबिकापुर में दर्ज किया गया 5.2 डिग्री तापमान - रायपुर संभाग के बलौदा बाजार
गुरुवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 5.2 डिग्री दर्ज किया गया. जिसके बाद प्रदेश में एक बार फिर सर्दी और कड़ाके की ठंड की वापसी हो गई है. राजधानी में भी सुबह और शाम को कड़ाके की ठंड के साथ ही दिन का मौसम का सुहावना हो गया है.
सीजन की सबसे अधिक ठंड 7 जनवरी को रही: इस महीने में 7 जनवरी को सीजन की सबसे अधिक ठंड रिकॉर्ड की गई थी. 7 जनवरी को कोरिया का न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री दर्ज किया गया था. जशपुर में 4 डिग्री दर्ज किया गया था. इसके साथ ही सरगुजा में 4.6 डिग्री दर्ज किया गया था. बिलासपुर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया था. रायपुर संभाग के बलौदा बाजार में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री तक गिर गया था. रायपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री पर पहुंच गया था. इस दौरान 4 दिनों तक शीतलहर की स्थिति भी निर्मित हुई थी.