रायपुर:बीते सप्ताह भर से राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान 37 से 40 डिग्री के आसपास और कुछ जगहों पर 42 डिग्री के आसपास अधिकतम तापमान बना हुआ है. मौसम विभाग की माने तो बदली बारिश और अंधड़ चलने के कारण अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. रविवार को दुर्ग में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि रायपुर में 42.1 डिग्री दर्ज किया गया.
छत्तीसगढ़ का मौसम: कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार, 42.9 डिग्री के साथ दुर्ग में अधिकतम तापमान दर्ज - temperature in chhattisgarh
राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट हो रही है. मौसम विभाग की माने तो बदली बारिश और अंधड़ चलने के कारण अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. लेकिन छत्तीसगढ़ के कुछ जगहों पर बारिश होने के आसार है.
यह भी पढ़ें:दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार, अधिकतम तापमान में वृद्धि की संभावना
आसनी चक्रवात का प्रभाव: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि सोमवार को हवा की दिशा परिवर्तित होकर बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त अपेक्षाकृत ठंडी हवा के आगमन होने की संभावना है. जिसके कारण प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. एक-दो स्थानों पर अंधड़ भी चल सकती है. आसनी चक्रवात के कारण प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. इसी तरह 10 मई को आसनी चक्रवात के कारण प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. हवा की गति भी बढ़ने की संभावना जताई गई है. इस दौरान दक्षिण छत्तीसगढ़ में बादल छाए रहने के साथ ही उत्तर छत्तीसगढ़ में आंशिक रूप से बादल रह सकते हैं.
विभिन्न स्थानों पर तापमान:रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 29 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 37.9 न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री, राजनादगांव का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया.