छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गर्मी से राहत नहीं: अधिकतर जिलों का तापमान 40°C के पार - temperature of important districts in chhattisgarh

प्रदेश के ज्यादातर जिलों का तापमान 40°C पार हो गया है. लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. बिलासपुर में पारा 42°C तक पहुंच गया है. देखिए छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों का तापमान...

chhattisgarh weather
छत्तीसगढ़ का तापमान

By

Published : Apr 29, 2021, 8:17 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में सूरज तपने लगा है. अधिकांश जिलों में तापमान 40°सेल्सियस के पार हो गया है. बात करें बिलासपुर की, तो वहां सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 42°सेल्सियस दर्ज किया गया है. न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा. प्रदेश में राजधानी समेत कोरबा, रायगढ़, बेमेतरा, बलौदाबाजार और महासमुंद का अधिकतम तापमान 41°C है. रायपुर में न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा. कोरबा, रायगढ़ और महासमुंद में न्यूनतम तापमान 23°C रहेगा. बस्तर का अधिकतम तापमान 38°C और न्यूनतम तापमान 23°C रहेगा. प्रदेशवासियों को फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. हालांकि पिछले अन्य सालों की तुलना में इस साल अप्रैल के दूसरे और तीसरे सप्ताह में गर्मी कम लग रही है. जिसके पीछे का कारण क्षेत्र के ऊपर लगातार द्रोणिका और चक्रवात का बनना है.

छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों का तापमान

छत्तीसगढ़ के दक्षिणी इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 41°C 24°C
बिलासपुर 42°C 23°C
कोरबा 41°C 23°C
रायगढ़ 41°C 23°C
बेमेतरा 41°C 24°C
दुर्ग 40°C 25°C
अंबिकापुर 38°C 22°C
बलौदाबाजार 41°C 24°C
राजनांदगांव 40°C 25°C
धमतरी 39°C 24°C
महासमुंद 41°C 23°C
बस्तर 38°C 23°C
जशपुर 37°C 21°C

ABOUT THE AUTHOR

...view details