छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में गर्मी से राहत, कई जिलों का अधिकतम तापमान 37°C - Weather in chhattisgarh

प्रदेश में मौसम लगातार अपना मिजाज बदल रहा है. रायपुर समेत दुर्ग, बलौदाबाजार, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस है. जानिए छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों का तापमान...

Weather in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में तापमान

By

Published : May 11, 2021, 9:45 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. राजधानी का अधिकतम तापमान 37°C है. न्यूनतम तापमान 24°C है. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस है. न्यूनतम तापमान 25°C रह सकता है. कोरबा, बेमेतरा और रायगढ़ का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बलौदाबाजार में तापमान 37°C पहुंच गया था. न्यूनतम तापमान 26°C रहेगा. इसी तरह राजनांदगांव और महासमुंद का अधिकतम तापमान 37°C दर्ज किया गया. महासमुंद कान्यूनतम तापमान 26°C रह सकता है. हालांकि प्रदेश के कई जिलों में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बेमौसम बरसात की वजह से दलहन-तिलहन की फसल खराब हो रही है. हालांकि तेज गर्मी के इस महीने में बेमौसम बारिश से मौसम खुशनुमा और सुहावना हो गया है.

छत्तीसगढ़ में तापमान

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 37°C 24°C
बिलासपुर 36°C 25°C
कोरबा 36°C 25°C
रायगढ़ 36°C 26°C
बेमेतरा 36°C 24°C
दुर्ग 37°C 25°C
अंबिकापुर 32°C 23°C
बलौदाबाजार 37°C 26°C
राजनांदगांव 37°C 24°C
धमतरी 36°C 27°C
महासमुंद 37°C 26°C
बस्तर 33°C 24°C
जशपुर 29°C 21°C

ABOUT THE AUTHOR

...view details