छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के तापमान में गिरावट: रायपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस

छत्तीसगढ़ के तापामन (weather of chhattisgarh) में आज कमी देखे जाने की संभावना है. जिससे प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिल सकती है. आज राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान (temperature of Raipur) 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जानिए प्रदेश के अन्य जिलों का तापमान.

todays weather of chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के तापमान में गिरावट

By

Published : Jun 10, 2021, 7:19 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के तापमान में (weather of chhattisgarh) आज गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी में अधिकतम तापमान (temperature of Raipur) 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. रायपुर में न्यूनतम तापमान सबसे कम 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बात करें बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, बेमेतरा और बलौदाबाजार की तो यहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बस्तर का अधिकतम तापामन 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. न्यूनतम तापामन 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

छत्तीसगढ़ का मौसम

CHHATTISGARH WEATHER: 15 जून तक रायपुर पहुंचेगा मानसून, फिलहाल गर्मी से राहत

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 35°C 19°C
बिलासपुर 36°C 26°C
कोरबा 36°C 25°C
रायगढ़ 36°C 26°C
बेमेतरा 36°C 26°C
दुर्ग 34°C 26°C
अंबिकापुर 33°C 23°C
बलौदाबाजार 36°C 26°C
राजनांदगांव 34°C 26°C
धमतरी 33°C 26°C
महासमुंद 34°C 25°C
बस्तर 29°C 23°C

ABOUT THE AUTHOR

...view details