छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में फिर बदल सकता है मौसम , तापमान में गिरावट की संभावना - छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना

प्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार को भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक एक द्रोणिका उत्तर बिहार से झारखंड तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. इसके कारण गुरुवार को कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

Weather may change today in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में फिर बदल सकता है मौसम

By

Published : Jun 4, 2020, 1:28 PM IST

रायपुर:राजधानी में एक बार फिर मौसम बदल सकता है. मंगलवार-बुधवार के बाद अब गुरुवार को भी राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.

मौसम विज्ञानी ने दी जानकारी

मौसम विभाग के मुताबिक एक द्रोणिका उत्तर बिहार से झारखंड तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. इसके कारण गुरुवार को कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं एक-दो जगहों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री कम हो सकता है.

प्रदेश में 4 और 5 जून को दिख सकता है निसर्ग चक्रवात का असर

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 4 और 5 जून को निसर्ग चक्रवात का असर प्रदेश के कुछ हिस्सों में दिख सकता है. प्रदेश के मध्य और उत्तर पश्चिम के जिलों में कल यानी शुक्रवार को भी मुख्य रूप से उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं शुक्रवार को एक-दो जगहों पर गरज के साथ आंधी चलने और अकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को बस्तर संभाग में निसर्ग चक्रवात के प्रभाव से हल्की बारिश हो सकती है. वहीं प्रदेश में सतही हवा थोड़ा ज्यादा हो सकता है.

पढ़ें:SPECIAL : 10 जून तक छत्तीसगढ़ पहुंचेगा मानसून, रायपुर है तैयार ?

बता दें कि मानसून इस साल तय समय पर 1 जून को केरल पहुंच गया है, उम्मीद की जा रही है कि छत्तीसगढ़ में भी 8 से 10 जून तक मानसून पहुंच जाएगा. हवा की दिशा और रफ्तार सही बनी रही तो 12 से 15 जून के बीच रायपुर में भी मानसून की पहली बारिश होने की उम्मीद है. 25 मई को नौतपा लगने के तीन-चार दिन बाद से ही छत्तीसगढ़ के आसपास बन रहे सिस्टम से प्रदेश में बदली और बारिश के हालात बनने लगे हैं. उच्च दवाब बनने के कारण अरब सागर से छत्तीसगढ़ तक एक द्रोणिका बनी है. जिससे बस्तर में मानसून के 8 से 10 दिनों में पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details