रायपुर: राजधानी में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में 23, 24 और 25 फरवरी को फिर से बूंदाबांदी और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार मौसम में बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के चलते देखने को मिलेगा, जिसका असर प्रदेश के उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में होगा.
प्रदेश में अगले 3 दिनों के भीतर हो सकती है बूंदाबांदी, तापमान में होगी वृद्धि
प्रदेश के उत्तरी छत्तीसगढ़ और मध्य छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. 23 से 25 फरवरी तक मौसम में बदलाव के बाद आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि होगी और गर्मी भी बढ़ेगी.
प्रदेश के उत्तरी छत्तीसगढ़ सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर और कोरिया में बारिश होने की संभावना है. साथ ही मध्य छत्तीसगढ़ बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, मुंगेली, महासमुंद और बालोद में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
बारिश के कारण राजधानी रायपुर में भी बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी राजधानी में भी हो सकती हैं. बात की जाए तापमान की तो अभी रायपुर का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया है और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया है. 23 से 25 फरवरी तक मौसम में बदलाव के बाद आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि होगी और गर्मी भी बढ़ेगी.