छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहने की संभावना, शुष्क और ठंडी हवा बनी वजह - Weather likely to remain dry

मौसम विभाग ने बुधवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. राजधानी में मंगलवार को घना कोहरा भी देखने को मिला कोहरे की वजह से फ्लाइट भी रायपुर एयरपोर्ट पर देर से लैंडिंग हुई थी.

Weather likely to remain dry in Chhattisgarh
मौसम शुष्क रहने की संभावना

By

Published : Nov 24, 2021, 8:38 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मौसम में लगभग 10 दिनों तक बदलाव देखने के बाद मंगलवार से रायपुर में मौसम साफ हो गया है. साथ ही धूप भी निकलनी शुरू हो गई है. धूप निकलते ही ठंड भी महसूस होने लगी है. इसके साथ ही छ्त्तीसगढ़ के दूसरे जिलों में भी बादल और बारिश का दौर लगभग थम सा गया है. मौसम विभाग ने बुधवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. राजधानी में मंगलवार को घना कोहरा भी देखने को मिला कोहरे की वजह से फ्लाइट भी रायपुर एयरपोर्ट पर देर से लैंडिंग हुई थी.

छत्तीसगढ़ के दक्षिणी भाग में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना

अधिकतम और न्यूनतम तापमान गिरावट

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि बुधवार को उत्तर छत्तीसगढ़ में शुष्क हवा आने की संभावना है. जिसके कारण मौसम भी शुष्क रहने की संभावना जताई है. छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग में शुष्क और ठंडी हवा आने के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान गिरावट होने की संभावना है. छत्तीसगढ़ के बाकी जगहों पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. आज भी प्रदेश के कुछ जगहों पर घना कोहरा देखने को मिला.

प्रमुख शहरों का मौसम

मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री और न्यूनतम 14.7 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री और राजनादगांव का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details