रायपुर: हफ्ते भर से तेज गर्मी से लोग परेशान थे. बुधवार रात से ही मौसम का रूख बदल रहा था. गुरुवार सुबह से बारिश और बूंदाबांदी हो रही था. शाम को राजधानी में जोरदार बारिश हुई. लोग इसे मानसून की दस्तक बता रहे हैं. प्रदेश भर के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई है. जिससे प्रदेश की आबोहवा में ठंड का माहौल बन गया है. राजधानी समेत प्रदेश के कई इलाकों में रात तक बारिश होती रही. मौसम विभाग ने प्रदेश में 15 से 16 जून के बीच मानसूम पहुंचने की संभावना जताई थी.
बाता दें इस वक्त प्रदेश कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ रहा है. प्रदेश में लगातार संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने को लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट पर हैं. लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. लोगों में संक्रमण के प्रति जागरूकता के लिए प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है. प्रदेश में बाहर से प्रवासियों के आने का सिलसिला भी फिलहाल जारी है.