रायपुर:राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जगहों पर पिछले 10 दिनों में बारिश देखने को मिली थी, बदलते मौसम को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि एक 2 दिनों के भीतर प्रदेश के सभी जगहों पर हल्की बूंदाबांदी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
फिलहाल अभी मौसम में नमी बनी हुई है और मौसम साफ होने के साथ ही धूप-छांव देखने को मिल रहा है. इसके कारण हल्की उमस और गर्मी भी लोगों को महसूस हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 15 अक्टूबर के आस-पास मानसून छत्तीसगढ़ से वापस चला जाएगा.