रायपुर:राजधानी सहित प्रदेश में फिर एक बार मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. 1 और 2 जनवरी को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की मध्यम बारिश और ओले भी गिर सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर ओडिशा और आस-पास के क्षेत्र में एक चक्रवात बना हुआ है. इसी चक्रवात से होते हुए एक द्रोणिका हरियाणा, उत्तर पूर्व राजस्थान तक बनी हुई है. जिससे छत्तीसगढ़ में भी इसका असर देखने को मिल सकता है.
ओडिशा में चक्रवात, मौसम विभाग ने जताई ओलावृष्टि की संभावना - ओडिशा में चक्रवात
प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव हो सकता है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना जताई है.
![ओडिशा में चक्रवात, मौसम विभाग ने जताई ओलावृष्टि की संभावना Weather Department predicts temperature drop due to cyclone in Odisha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5551625-thumbnail-3x2-rpr.jpg)
अगले 48 घंटों में प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की मध्यम वर्षा के साथ ही कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं. राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो 13.4 डिग्री पहुंच गया है. न्यूनतम तापमान में और कमी आने की संभावना है.
अंबिकापुर में सबसे कम तापमान
प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अंबिकापुर में 5.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. 2 दिनों के बाद फिर से एक बार प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और शीतलहर की भी स्थिति बन सकती है. मौसम विभाग ने ये संभावना जताई है.