छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 4 घंटों में इन 6 जिलों हो सकती है तेज बारिश - छत्तीसगढ़ में बारिश

मौसम विभाग ने रायपुर समेत प्रदेश के 6 जिलों में आगामी 4 घंटों के भीतर गरज चमक के साथ भारी वर्षा की संभावना जताई है. विभाग का पूर्वानुमान है कि छत्तीसगढ़ के 15 जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है.

weather-department-alert-in-chhattisgarh-6-districts-will-have-heavy-rain-in-the-next-4-hours
मौसम विभाग का अलर्ट

By

Published : Aug 20, 2021, 8:05 PM IST

रायपुर: मौसम विभाग ने रायपुर समेत प्रदेश के 6 जिलों में आगामी 4 घंटों के भीतर गरज चमक के साथ भारी वर्षा की संभावना जताई है. विभाग का पूर्वानुमान है कि छत्तीसगढ़ के 15 जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, यह अनुमान शुक्रवार शाम 6:25 से रात 10:25 तक के लिए रहेगा.

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी रायपुर समेत बलौदाबाजार, बेमेतरा, कवर्धा, मुंगेली और महासमुंद जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का यह पूर्वानुमान केवल 4 घंटे के लिए हैं.

15 जिले के में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 जिले जसपुर, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर, राजनादगांव, दुर्ग, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बीजापुर, दंतेवाड़ा और बस्तर के जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है.

मौसम विभाग का अलर्ट

3 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर, कई बड़ी वारदातों में था शामिल

मानसून द्रोणिका और चक्रवात का असर

मौसम विभाग ने बताया कि मानसून द्रोणिका गंगानगर अलवर ग्वालियर, सतना, अंबिकापुर, झारसुगुड़ा, बालासोर और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक चक्रीय चक्रवती घेरा उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. दूसरा चक्रीय चक्रवाती घेरा विदर्भ और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. साथ ही एक द्रोणिका उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश से गुजरात उत्तर महाराष्ट्र होते हुए 3.1 किलोमीटर से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. जिसके प्रभाव से आने वाले 4 घंटे में मौसम में बदलाव की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details