छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bay of Bengal से आ रही नमी के चलते छत्तीसगढ़ के मौसम बदलाव - Weather changes in Chhattisgarh

बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) से आ रही नमी के चलते छत्तीसगढ़ का मौसम लगभग 4 दिनों से प्रभावित है. शनिवार और रविवार को रायपुर समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की और मध्यम बारिश के साथ गरज चमक के साथ छींटे भी पड़े.

Weather changes in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के मौसम बदलाव

By

Published : Nov 15, 2021, 7:50 AM IST

रायपुर: राजधानी समेत पूरे छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) से आ रही नमी के चलते प्रदेश का मौसम लगभग 4 दिनों से प्रभावित है . शनिवार और रविवार को रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में हल्की और मध्यम बारिश के साथ गरज चमक के साथ छींटे भी पड़े. रायपुर में शनिवार और रविवार को अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. रविवार की सुबह से शाम तक राजधानी में बादल छाए रहे, जिसकी वजह से ठंड में थोड़ी गिरावट दर्ज हुई है. सोमवार की सुबह भी राजधानी में बदली छाए हुए है.

18 और 19 नवंबर को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

अंडमान सागर के मध्य भाग में निम्न दबाव

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि अंडमान सागर के मध्य भाग में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. इसके साथ ही चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊपर तक विस्तारित है. सोमवार 15 नवंबर तक पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और उत्तर अंडमान सागर और उससे लगे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके बाद इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में प्रबल होकर एक अवदाब के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है.

प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी का प्रभाव

इसके प्रभाव से प्रदेश में व्यापक रूप से बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है. इसके कारण प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

प्रमुख शहरों का तापमान

रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 28.9 और न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 28.4 और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 25.5 और न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.6 और न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 29.5 और न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details