रायपुर: राजधानी समेत पूरे छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) से आ रही नमी के चलते प्रदेश का मौसम लगभग 4 दिनों से प्रभावित है . शनिवार और रविवार को रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में हल्की और मध्यम बारिश के साथ गरज चमक के साथ छींटे भी पड़े. रायपुर में शनिवार और रविवार को अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. रविवार की सुबह से शाम तक राजधानी में बादल छाए रहे, जिसकी वजह से ठंड में थोड़ी गिरावट दर्ज हुई है. सोमवार की सुबह भी राजधानी में बदली छाए हुए है.
18 और 19 नवंबर को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
अंडमान सागर के मध्य भाग में निम्न दबाव
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि अंडमान सागर के मध्य भाग में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. इसके साथ ही चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊपर तक विस्तारित है. सोमवार 15 नवंबर तक पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और उत्तर अंडमान सागर और उससे लगे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके बाद इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में प्रबल होकर एक अवदाब के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है.