रायपुर:छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ली है, मौसम विभाग ने फॉग अलर्ट जारी किया है. रायपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में कोहरा बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश इलाकों में शनिवार को कोहरे की संभावना जताई है. रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में लगातार 4 दिनों से शीत दिवस जारी है. राजधानी समेत कुछ हिस्सों में सुबह से बारिश हो रही है.
मौसम ने बदला मिजाज, कोहरे से विमान सेवाएं प्रभावित - meteorological department
राजधानी में बीते कुछ दिनों से बारिश जारी है. जिस कारण हर तरफ कोहरा छाया हुआ है. रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में लगातार 4 दिनों से शीत दिवस जारी है.
मौसम ने बदला मिजाज
शुक्रवार को रायपुर में 18.6 डिग्री तापमान रहा जो कि सामान्य से 11 डिग्री कम है. लगातार तीन दिनों से हो रहे यह बेमौसम बरसात ने प्रदेश में ठंड बढ़ा दी है. कोहरे के चलते लगातार विमान सेवाएं प्रभावित हो रही हैं.