रायपुर: प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव देखने को मिल सकता है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी मध्य प्रदेश और उसके आस-पास में 0.9 किलोमीटर पर स्थित है. पूर्व से लेकर पश्चिम तक एक द्रोणिका 0.9 किलोमीटर पर पूर्वी राजस्थान से उत्तर छत्तीसगढ़ तक स्थित है.
Weather Update: आज भी बारिश की संभावना, चलेंगी तेज हवाएं - raipur weather news
मंगलवार को प्रदेश का मौसम बदल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ के मध्य क्षेत्र के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
वहीं 0.9 किलोमीटर पर एक द्रोणिका उत्तर तटीय कर्नाटक से मराठवाड़ा तक स्थित है, जिसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ के मध्य क्षेत्र के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही दक्षिण छत्तीसगढ़ में भौगोलिक कारणों से एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने के साथ ही गरज-चमक के साथ एक दो स्थानों पर तेज हवा चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. वहीं बारिश के कारण छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तापमान में कमी आने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.