रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली और बिहार के पटना के दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री दिल्ली के एक दिन के प्रवास के बाद बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे. जहां के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मंत्री के इस दौरे में चित्रकोट विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के प्रत्याशी के नाम पर भी मंथन हो सकता है.
भूपेश बघेल, मुख्यमंंत्री, छत्तीसगढ़ दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि उनकी दिल्ली में दो बैठकें हैं. पहली केन्द्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान के साथ और दूसरी बैठक प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएम पुनिया के साथ है. इसके अलावा उन्होंने बिहार दौरे को लेकर बताया कि सामाजिक न्याय के तहत जो उनकी सरकार ने 13 प्रतिशत अनुसूचित जाति, 32 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति, 27 पिछड़ा वर्ग और 10 प्रतिशत सामान्य वर्ग को आरक्षण दिया है. उसे लेकर पटना में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें वे शिरकत करेंगे.
केन्द्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान के साथ होगी बैठक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहली बैठक केन्द्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान के साथ होनी है. मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पिछली बार मात्र 24 लाख मिट्रीक टन धान की खरीदी की गई है. लेकिन नई सरकार इस बार 32 लाख मिट्रीक टन धान खरीदी करना चाहती है. इसे लेकर खाद्य मंत्री पासवान से चर्चा की जायेगी. इससे पहले भी प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मंत्री पासवान से इस बारे में चर्चा कर चुके हैं.
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया से होगी मुलाकात
मुख्यमंत्री की दूसरी बैठक प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के साथ होनी है. पुनिया से मुख्यमंत्री चित्रकोट विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा करेंगे. चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में 13 नेताओं के नाम सामने आए थे, जिसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम दिल्ली रवाना हुए हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि दोनों नेता पीएल पुनिया के साथ चर्चा करेंगे. नामों का पैनल है वो लिफाफे में बंद है. चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में 21 अक्टूबर को मतदान होगा, वहीं 24 अक्टूबर को मतगणना होगी.
हनी ट्रैप पर बोले मुख्यमंत्री
भोपाल के हनीट्रैप मामले के तार छत्तीसगढ़ से भी जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है. इसे लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि अबतक इस मामले में केवल मीडिया से जानकारी मिली है. लेकिन, अगर मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से इसे लेकर कोई जानकारी मिलती है या फिर वहां की सरकार इस मामले में कोई कदम उठाती है, तो वे भी इसपर विचार करेंगे.
न्याय योजना पर अभी नहीं किया है विचार
छत्तीसगढ़ में न्याय योजना लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस योजना को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था, लेकिन इस पर जनता ने विश्वास नहीं जताया. कांग्रेस हमेशा से ही इस योजना की पक्षधर रही है, लेकिन ये कब लागू किया जायेगा, इस पर अभी विचार नहीं किया गया है.
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मोदी का सहयोग
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के द्वारा कांग्रेस को लेकर दिए बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि देश के बाहर का कोई भी मामला हो कांग्रेस हमेशा भारत सरकार के साथ खड़ी है, लेकिन देश में कांग्रेस मोदी सरकार की गलत नितियों का जमकर विरोध करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस हर हाल में सरकार के साथ है. इसपर पार्टी में कोई दो राय नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के भीतर मोदी सरकार की गलत नितियों का विरोध करती है, इसका ये मतलब नहीं की कोई देश उनके बयान को गलत तरीके से पेश करे. दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने यूएन में कांग्रेस पार्टी का हवाला देते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी पर सवाल उठाए थे.
मुख्यमंत्री भूपेश दिल्ली में अपनी बैठकें खत्म करने के बाद दिल्ली से ही बिहार की राजधानी पटना के लिए रवाना हो जायेंगे. जहां 26 अक्टूबर को सामाजिक न्याय पर केन्द्रीत एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद शाम साढ़े 7 बजे रायपुर लौट आएंगे.