छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लापता जवान के इंतजार में पत्नी, बस्तर IG बोले- 'अब तक जानकारी नहीं, तलाश जारी' - लापता जवान राकेश्वर सिंह मनहास

बीजापुर एनकाउंटर में लापता हुए कोबरा बटालियन के जवान की तलाश जारी है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि इलाके में लगातार सर्चिंग की जा रही है. अब तक मिसिंग जवान का पता नहीं चल सका है.

Bastar IG Sundararaj P
बस्तर आईजी सुंदरराज पी

By

Published : Apr 6, 2021, 11:58 AM IST

Updated : Apr 6, 2021, 4:34 PM IST

जगदलपुर:बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया है कि बीजापुर एनकाउंटर में लापता हुए कोबरा बटालियन के जवान की तलाश जारी है. आईजी ने कहा कि कोबरा 201 बटालियन के जवान राकेश्वर जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. वे मुठभेड़ के बाद लापता हो गए हैं. अब तक उनका पता नहीं चल सका है. इलाके में सर्चिंग जारी है लेकिन उनकी जानकारी नहीं मिली.

बस्तर आईजी सुंदरराज पी

आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि 'सोशल मीडिया के जरिए जवान के नक्सलियों के कब्जे में होने की सूचना मिली है. इस जानकारी की तस्दीक की जा रही है. जवान को सुरक्षित वापस लाने की जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी, सावधानीपूर्वक की जाएगी.'

सूचना की तस्दीक जारी, उचित कार्रवाई होगी: IG

रिपोर्टर के इस सवाल पर कि क्या जवान के नक्सलियों के कब्जे में होने की संभावना है ? इस पर आईजी ने कहा कि '22 शहीद जवानों की बॉडी रिकवर की जा चुकी है. घायल जवान लाए जा जुके हैं. उनका इलाज चल रहा है. लेकिन एक जवान का पता नहीं लग पा रहा है. इसलिए उनके जंगल में होने या नक्सलियों के कब्जे में होने की संभावना बनती है. जानकारी का पता लगाया जा रहा है, उन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए उचित कार्रवाई होगी.'

सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि एक जवान लापता है. उन्होंने कहा कि अफवाह है कि जवान नक्सलियों के कब्जे में है. हम खबर की सत्यता की जांच कर रहे हैं. जवान के संदर्भ में एक ऑपरेशन की योजना बना रहे हैं.

  • Our one jawan is still missing. Rumors are that he is under the captivity of Naxals. Currently, we are verifying the news and planning an operation in context with the jawan: Kuldiep Singh (CRPF DG)

लापता जवान की पत्नी की अपील- 'पति देश के लिए लड़ा, सरकार उनके लिए लड़े'

पत्नी ने लगाई गुहार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए और 31 जवान घायल हैं. जवान राकेश्वर सिंह मनहास लापता हैं. उनकी पत्नी ने सरकार से अपील की है कि उनके पति को जल्दी से जल्दी छुड़ा लिया जाए. उनकी एक साल की बच्ची और परिजन बेहाल हैं. पत्नी का कहना है कि 10 साल से राकेश्वर देश के लिए लड़ रहे हैं, आज देश उनके लिए लड़े. उन्होंने जल्द से जल्द राकेश्वर को सही-सलामत वापस लाने की अपील की है.

Last Updated : Apr 6, 2021, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details