रायपुर:बिरगांव नगर निगम में गर्मी के दौरान पानी की काफी समस्या रहती है, लेकिन बिरगांव नगर निगम में पानी की किल्लत अभी से शुरू हो गई है. बेंद्री एनीकट में पानी कम होने की वजह से फिल्टर से पानी को शुद्ध करने में काफी परेशानी हो रही है. उसके बाद भी बीरगांववासियों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है. यहां तक की महपौर ने इसके लिए पत्र की लिखा था, लेकिन इसके बाद भी अबतक इस ओर कोई पहल नहीं हुई है.
बिरगांव नगर निगम महापौर अंबिका यदु ने पानी की मांग को लेकर रायपुर कलेक्टर और मुख्यमंत्री को 1 हफ्ते पहले ही पत्र लिखा था, लेकिन अभी तक गंगरेल बांध से पानी नहीं छोड़ा गया है. जिसकी वजह से लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है. नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि जनवरी में पानी कम होने की समस्या पहली बार सामने आई है.