छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिरगांव महापौर के पत्र के बाद भी गंगरेल बांध से नहीं छोड़ा गया पानी - पेयजल की समस्या

बिरगांव नगर निगम में पानी की किल्लत अभी से शुरू हो गई है. इसे लेकर महापौर ने पत्र भी लिखा है, लेकिन इसके बाद भी अब तक यहां मदद नहीं पहुंचाई गई है.

Water problem in Birgaon
बिरगांव महापौर अंबिका यदु

By

Published : Jan 8, 2021, 6:26 PM IST

रायपुर:बिरगांव नगर निगम में गर्मी के दौरान पानी की काफी समस्या रहती है, लेकिन बिरगांव नगर निगम में पानी की किल्लत अभी से शुरू हो गई है. बेंद्री एनीकट में पानी कम होने की वजह से फिल्टर से पानी को शुद्ध करने में काफी परेशानी हो रही है. उसके बाद भी बीरगांववासियों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है. यहां तक की महपौर ने इसके लिए पत्र की लिखा था, लेकिन इसके बाद भी अबतक इस ओर कोई पहल नहीं हुई है.

पानी की समस्या

बिरगांव नगर निगम महापौर अंबिका यदु ने पानी की मांग को लेकर रायपुर कलेक्टर और मुख्यमंत्री को 1 हफ्ते पहले ही पत्र लिखा था, लेकिन अभी तक गंगरेल बांध से पानी नहीं छोड़ा गया है. जिसकी वजह से लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है. नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि जनवरी में पानी कम होने की समस्या पहली बार सामने आई है.

पढ़ें:वाटर फिल्टर प्लांट में बैठा था विशालकाय अजगर

40 वार्डों में रहते हैं 1 लाख 20 हजार लोग

नगर निगम बिरगांव में 40 वार्ड आते हैं, इन 40 वार्डों में 1 लाख 20 हजार लोग रहते हैं. नगर निगम वर्तमान में 28 वार्डों में ही पाइप लाइन के जरिए पानी की सप्लाई करता है. वहीं बचे वार्डों में टैंकर और बोर के जरिए पानी पहुंचाया जाता है.

बेंद्री एनीकट में पानी कम होने से हुई समस्या

बेंद्री एनीकट में पानी कम होने की वजह से और इस साल नदी में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं होने के कारण, नगर निगम के फिल्टर प्लांट में गंदा पानी साफ करने में परेशानी हो रही है. वहीं फिल्टर प्लांट में कचरा जमा हो जाता है. जिसके चलते फिल्टर प्लांट में अक्सर दिक्कतें आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details