रायपुर:दिवाली के रंग में राजधानी सज चुकी है. हर गली, मौहल्ले, छोटे बाजार, बड़े बाजारों में दीये, मूर्तियां, धान की बालियां बिक रही हैं. त्योहारी सीजन को देखते हुए बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इस दौरान राजधानी रायपुर में भी बाजारों में भारी भीड़ है. इसके साथ ही लोग बिना मास्क लगाए बेहपरवाह भी घूम रहे हैं. जिससे कोरोना फैलने का डर ज्यादा बढ़ गया है. इस समस्या को देखते हुए और लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन वॉच टावर के जरिए लोगों पर निगरानी रख रहा हैं.
बाजारों में वॉच टावर के जरिए मास्क न लगाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इस दौरान मास्क लगाने की नसीहत भी दी जा रही है. जिला प्रशासन की इस पहल में NGO भी शामिल हैं. खरीदारी या दूसरे कामों के लिए निकल रहे लोग मास्क लगाने और नियमित दूरी के पालन के निर्देश पर सजग हो रहे हैं. शहर के 14 प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर वाच टावर स्थापित किए हैं, जहां से लाउडस्पीकर के जरिए मास्क न लगाने वालों को सचेत किया जा रहा है.
इन जगहों पर लगे वॉच टावर