रायपुर: शुक्रवार को मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. बता दें कि अप्रैल और मई के महीने में प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार द्रोणिका और चक्रवात बनने के कारण छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.
मौसम विभाग ने सूचना जारी की है कि एक द्रोणिका मध्य महाराष्ट्र से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी से नमी दक्षिण छत्तीसगढ़ में आ रही है. इसके प्रभाव से दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं.
मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि एक दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ ही तेज हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. आने वाले 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.